India Vs South Africa ODI Playing-11
IND VS SA T20 सीरीज में 1-1 बराबरी के बाद अब भारत ODI प्लेयिंग 11 के साथ साउथ अफ्रीका को हराने की तैयारी कर रहे टीम इंडिया आपको बता दे IND VS SA टी20 सीरीज में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। दूसरे मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने (DLS method) से जीता था। अब तीसरा मैच में भारत ने 106 रन से दक्षिण अफ्रीका को हराया और 1-1 से बराबरी पर छूटी।
बीसीसीआई के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम शुक्रवार को जोहान्सबर्ग पहुंच गई है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं भारतीय टीम।
पहला वनडे रविवार यानी कल है। 17 से 21 दिसंबर तक होने वाली वनडे सीरीज चलेगी,वनडे सीरीज शेड्यूल नीचे दिया गया है और भारतीय टीम में अनुभवी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। लेकिन नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। दीपक चाहर ने खुद वनडे सीरीज बाहर हो गए है क्यूंकि उसका पिता जी का हालत बहुत ही गंभीर स्थिति में है और वह अस्पताल में भर्ती है। टीम में रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, रजत पाटीदार आदि युवाओं को शामिल किया गया है। शुभमन गिल को आराम दिया गया है।
तो चलिए अब बात कर लेते है भारत और दक्षिण अफ्रीका का प्लेयिंग 11 के बारे में :-
इंडिया की संभावित टीम:
- केएल राहुल (कप्तान)
- ऋतुराज गायकवाड़
- तिलक वर्मा
- श्रेयस अय्यर
- संजू सैमसन
- रिंकू सिंह
- अक्षर पटेल
- आकाश दीप
-
कुलदीप यादव/युजवेन्द्र चहल10.मुकेश कुमार11.अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम:
- रीजा हेंड्रिक्स
- टोनी डी ज़ोरज़ी
- रस्सी वैन डेर डूसन
- ऐडेन मार्कराम (कप्तान)
- हेनरिक क्लासेन
- डेविड मिलर
- विल्लेम मुल्डेर
- केशव महाराज
- नंद्रे बर्गर
- तबरेज शमसी
- लिज़ाड विलियम्स
वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे- 17 दिसंबर, 2023, दोपहर 1:30 बजे, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग।
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर, 2023, शाम 4:30 बजे, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़बरहा।
तीसरा वनडे – 21 दिसंबर, 2023, शाम 4:30 बजे, बोलैंड पार्क, पार्ल।